नोएडा (शिखर समाचार)।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों के विलय की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान करते हुए दो अगस्त से राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और तेजतर्रार नेता संजय सिंह ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर-29 स्थित मीडिया क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार की मंशा पर तीखा हमला बोला और कहा कि शराब की दुकानें खोलने में रुचि रखने वाली सरकार अब बच्चों से उनकी शिक्षा भी छीनना चाहती है।
स्कूल बंद करने की साजिश नहीं चलेगी!” — संजय सिंह का एलान
संजय सिंह ने ऐलान किया कि पार्टी स्कूल बचाओ अभियान के तहत राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में जन जागरण और विरोध प्रदर्शन करेगी। इस मुहिम से आमजन को जोड़ने के लिए पार्टी ने टोल फ्री नंबर 7500040004 जारी किया है, जिस पर मिस कॉल देकर कोई भी व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बन सकता है।
प्रेसवार्ता में संजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि सरकारी स्कूलों को जानबूझकर बदहाल किया गया ताकि भविष्य में उन्हें बंद करने का बहाना बनाया जा सके। उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह पूरी योजना गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के बच्चों की शिक्षा को कुचलने की साजिश है, जिसे आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
रोज़गार छीना, अब शिक्षा पर वार!” — संजय सिंह का बड़ा हमला
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-tribute-on-mangal-pandey-anniversary/
उन्होंने कहा कि सरकार पहले नौजवानों से रोजगार छीन चुकी है और अब शिक्षा के दरवाज़े बंद करने की तैयारी में है। यह डबल इंजन सरकार की विफलता का प्रमाण है।
वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, जिसके चलते भाजपा को फायदा मिला। अब आम आदमी पार्टी किसी गठबंधन की मोहताज नहीं और आगामी चुनाव अपने बूते लड़ेगी। इस मौके पर आप के यूपी सह प्रभारी दिलीप पांडे, पूर्व विधायक विशेष रवि, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना और गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष राकेश अवाना समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी ने सभी जिलों में आंदोलन की कमान अपने स्थानीय संगठनों को सौंप दी है, जो 2 अगस्त से सड़कों पर उतरकर स्कूलों को बचाने की लड़ाई’ लड़ेंगे।