गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Sampoorna Samadhan Diwas was organized in all three tehsils of Ghaziabad IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर गाजियाबाद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस दौरान 35 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 6 शिकायतों का निरस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम अरूण दीक्षित, नगर निगम के अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम अजीत सिंह की अध्यक्षता में मोदीनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 90 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। दीपक सिंघनवाल ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी की अध्यक्षता में लोनी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 64 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। तीनों तहसीलों में 189 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

Share This Article
Leave a comment