गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय पर संभव के तहत जनसुनवाई का आयोजन नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की गई। संभव में पांच समस्याएं प्राप्त हुई, जिसमें निर्माण विभाग से दो, उद्यान विभाग से दो और प्रकाश विभाग से एक समस्या प्राप्त हुई। सेक्टर 9 विजय नगर में पार्क में लगे सबमर्सिबल को चालू करने का कार्य, वसुंधरा सेक्टर 1 में सड़क मरम्मत का कार्य, वसुंधरा सेक्टर 1 में पार्क में लाइट व्यवस्था सुदृढ़ करने का कार्य, नंदग्राम में अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य करने के आदेश नगर आयुक्त ने दिए।
त्योहारों से पूर्व कार्यों की समयबद्धता
नगर आयुक्त ने उपस्थित टीम को संभव के उपरांत कार्य करने के लिए स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त ने चल रहे कार्यों को त्योहार से पूर्व समय से पूरा करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारी को दिए। मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, पल्लवी सिंह प्रभारी संपत्ति, महाप्रबंधक जल केपी आनंद, प्रभारी प्रकाश आश कुमार उपस्थिति रहे।