गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में संभव के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उनकी शीघ्रता से समाधान हेतु चर्चा की गई। जनसुनवाई में कुल 18 समस्याएं जलकल विभाग से प्राप्त हुईं, जिनपर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
विभागवार समस्याओं का संकलन और समाधान प्रयास
जनसुनवाई के दौरान निर्माण विभाग से पांच, उद्यान विभाग से एक, प्रकाश विभाग से चार, टैक्स विभाग से एक, जलकल विभाग से पांच तथा संपत्ति विभाग से दो समस्याएं सामने आईं। अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव और संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर इन समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाए।
तत्काल कार्यवाही और मॉनिटरिंग के निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authoritys-initiative/
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद तथा निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को विशेष रूप से समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही करने और चल रहे कार्यों पर सतत मॉनिटरिंग बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी आदेशित किया गया ताकि जनता की शिकायतों का प्रभावी निपटान हो सके।