गाजियाबाद (शिखर समाचार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत खोड़ा नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन रीना भाटी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोनी विधानसभा से भी लोगों ने हिस्सा लिया। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा निवासी सलमान पहलवान ने भी शिविर में भाग लिया है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद खोड़ा की पूर्व चेयरमैन रीना भाटी को सलमान पहलवान ने बुके देकर सम्मानित किया है। सलमान पहलवान ने कहा कि रक्तदान करना सबसे अच्छा होता है। रक्तदान करने से हृदय स्वास्थ्य सुधरता है। शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित होता है। जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है। और नए रक्त कोशिकाओं के निर्माण से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। रक्तदान से पहले होने वाली स्वास्थ्य जांच से बीमारियों का पता चल सकता है, और सबसे महत्वपूर्ण, किसी जरूरतमंद की जान बचाने का पुण्य मिलता है।