लोकतंत्र की मिसाल बनी SKA Greenarch: शांतिपूर्ण चुनाव में S.K. Mehta President निर्वाचित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
S.K. Mehta Elected President in a Peaceful Election IMAGE CREDIT TO AOA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्रतिष्ठित आवासीय परिसर एसकेए ग्रीनआर्च ने रविवार को लोकतांत्रिक चेतना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया, जब सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव पूरी पारदर्शिता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। निवासियों की व्यापक भागीदारी और शांतिपूर्ण प्रक्रिया ने यह साबित कर दिया कि अब शहरी समाज भी प्रशासनिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से समझने और निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जोश और सहभागिता के बीच संपन्न हुआ चुनाव, एस के मेहता बने अध्यक्ष; नई कार्यकारिणी में 9 सदस्य शामिल

ALSO READ:https://indianexpress.com/article/cities/delhi/protest-against-gaza-violence-in-delhi-met-with-counter-demonstration-10137439/

चुनाव में कुल 13 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिनमें से 9 सदस्य एओए की नई कार्यकारिणी में चुनकर आए। खास बात यह रही कि मतदान को लेकर निवासियों में जोश स्पष्ट रूप से झलकता रहा और बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।

मतगणना के बाद एस के मेहता को सर्वाधिक मतों के साथ अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। अन्य प्रमुख विजेताओं में बासु चौहान, प्रेम तिवारी, ओम प्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार, अमित कुमार सिन्हा, पवन कुमार शुक्ला, राजमंगल गिरी और राहुल सिंह शामिल रहे। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कार्यकारिणी के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें सहमति से जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।

एस के मेहता के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी ने जताई सेवा, पारदर्शिता और विकास की प्रतिबद्धता

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/operation-langda-modinagar-police-arrest-accused/

नए अध्यक्ष एस के मेहता ने कहा कि सोसाइटी का यह विश्वास उनके लिए प्रेरणा है और वे सभी निवासियों के साथ मिलकर पारदर्शिता, सेवा और सामूहिक विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कार्यशैली संवाद-आधारित और समाधान केंद्रित होगी।

ओम प्रकाश मिश्रा को उपाध्यक्ष पद सौंपा गया, जिन्होंने कहा कि उनकी भूमिका केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि सामाजिक सामंजस्य को मजबूत करने की भी होगी। सचिव प्रेम तिवारी ने सक्रिय संवाद और सूचनाओं के स्पष्ट संप्रेषण पर बल दिया, जबकि कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक वित्तीय निर्णय जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ लिया जाएगा।

नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने उठाए साफ-सफाई, सुरक्षा व विकास के ठोस कदम; निवासियों ने जताई उम्मीदें

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rabupura-immersed-in-a-sea-of-devotion/

नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने एकमत से यह भी दोहराया कि सोसाइटी में साफ-सफाई, सुरक्षा, जल व्यवस्था, सामुदायिक कार्यक्रम और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को लेकर ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।

निवासियों ने न केवल शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की सराहना की, बल्कि नए प्रतिनिधियों से यह उम्मीद भी जताई कि अब ग्रीनआर्च सोसाइटी न केवल रहने के लिए बेहतर स्थान बनेगी, बल्कि एक आदर्श शहरी सामुदायिक मॉडल के रूप में भी विकसित होगी। चुनाव की निष्पक्षता, मतदान में उच्च भागीदारी और निर्वाचित टीम की सकारात्मक दृष्टिकोण ने यह सिद्ध कर दिया है कि एकजुट समाज जब चाह ले, तो वह अपने लिए स्वच्छ, सुरक्षित और समर्पित नेतृत्व चुन सकता है और यही लोकतंत्र की असली सफलता है।

Share This Article
Leave a comment