Kavi Nagar रामलीला मैदान में हुआ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Art Exhibition Organized at Kavi nagar Ramleela Ground IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस गाजियाबाद ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के अवसर पर राम लीला मंच, राम लीला मैदान कविनगर पर एक विभाजन विभीषिका की चित्र प्रदर्शनी आयोजित की, जिसमें मुख्य अतिथि अभिनव गोपाल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों को भारत के स्वतंत्रता के समय हुए धर्म के आधार पर हुए विभाजन, विस्थापित हुए आम नागरिकों की कठिनाइयों व संघर्ष के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदर्शनी में 2 टीवी पर वीडियो फिल्म से भी विभाजन के समय की त्रासदी को दिखाया गया।इसके साथ ही कविनगर रामलीला मैदान के जानकी सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें अभिनव गोपाल मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश साधना, सरदार एसपी सिंह सदस्य पूर्व अल्प संख्यक आयोग उत्तर प्रदेश, रमन मिगलानी अध्यक्ष पंजाबी एकता सभा, हरमीत बख्शी अध्यक्ष पंजाबी सभा मुख्य ट्रस्टी अखिल मुल्तानी कल्याण सेवा समिति, विनय कक्कड़, उपेंद्र गोयल ने अपने-अपने विचार सभागार में उपस्थित नागरिकों और विद्यार्थियों के सम्मुख रखे। वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर जवानों ने अपने-अपने परिवारों और जीवन का बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई है।

वीरों के बलिदान से मिली आज़ादी की कीमत, युवाओं के लिए सेवा और समर्पण का प्रेरणादायक आह्वान

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

उन्होंने अपने प्राणों की आहुति चढ़ाकर आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्र जीवन का उपहार दिया। वक्ताओं ने बताया कि आजादी के दौरान हुई विभाजन विभीषिका ने लाखों परिवारों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया। उस समय के दर्द और पीड़ा को शब्दों में पूर्ण रूप से व्यक्त कर पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को वह दर्द और तकलीफें भविष्य में न झेलनी पड़ें, इसके लिए आवश्यक है कि हम देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपनी शिक्षा, कार्य और व्यवसाय के माध्यम से देश को उन्नति की राह पर ले जाएं। वक्ताओं के सम्बो​धन के दौरान पूरा सभागार जय हिन्द-जय भारत के उद्घोष से गूंज उठा। चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया।

शिक्षा एवं सामाजिक संगठनों की सक्रिय सहभागिता से सजी, भावुकता से भरपूर कार्यक्रम का सफल आयोजन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tiranga-rally-at-jkg-international-school/

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी वाईपी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, सहायक उप नियंत्रक गुलाम नबी, पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, जिला महिला कल्याण अधिकारी नेहा, सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन दीपक अग्रवाल आदि अनेकों वार्डन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस भाव विभोर कर देने वाले कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।

Share This Article
Leave a comment