ड्यूटी पर जाते समय आरपीएफ हेड कांस्टेबल का निधन, ट्रेन में आया हार्ट अटैक

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
RPF head constable dies on duty, suffers heart attack in train IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़ (शिखर समाचार)
बिजनौर से दिल्ली ड्यूटी जॉइन करने जा रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हेड कांस्टेबल की ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से आरपीएफ महकमे के साथ साथ परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली में ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ी, पैंट्री कार में गिरने से हुई हालत नाजुक

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/a-businessman-was-hit-by-a-scooter-and-his-bag-of-money-was-snatched-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14390-2026-01-14

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर जनपद के निवासी हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ में तैनात थे। वह बिजनौर से ट्रेन द्वारा ड्यूटी पर लौट रहे थे। यात्रा के दौरान गाड़ी संख्या 13257 की पैंट्री कार में उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।

ट्रेन के हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक अंजेश कुमार, हेड कांस्टेबल आयेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल जवान को चिकित्सकीय सहायता दिलाने का प्रयास किया। यात्रियों ने बताया कि रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आया था।

दिल्ली यात्रा के दौरान हृदयाघात से हेड कांस्टेबल की मौत, पोस्टमार्टम से होगी अंतिम पुष्टि

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/special-intensive-review-program-meeting/

मौके पर उपलब्ध एंबुलेंस से करीब रात 10 बजे उन्हें हापुड़ जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक अनुभव पांडे के अनुसार प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

जवान की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल हापुड़ पहुंचे, जहां अस्पताल परिसर में शोक का माहौल रहा। आरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी दिवंगत जवान के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Share This Article
Leave a comment