चंदोक रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की जगह बनेगा रोड ओवर ब्रिज, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A road overbridge will be constructed at the Chandok railway crossing instead of an underpass, providing major relief to commuters IMAGE CREDIT TO REPORTER

बिजनौर (शिखर समाचार) नजीबाबाद लक्सर मार्ग पर स्थित चंदोक रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रेलवे क्रॉसिंग संख्या 495/बी पर लंबे समय से चल रही जाम और सुरक्षा समस्याओं का समाधान अब रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के रूप में दिखाई देने लगा है। रेलवे विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यहां अंडरपास की जगह आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है। स्वीकृति मिलते ही काम को गति दी जाएगी।

चंदोक रेलवे क्रॉसिंग: बढ़ते ट्रैफिक के बीच सुरक्षा पर मंडराता ख़तरा

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/ghaziabad/swaran-jayanti-puram-and-bhaurao-devras-colony-transferred-to-nagar-nigam-for-better-development-projects/3015516

आदर्श नगर के आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्रालय को एक विस्तृत शिकायत भेजकर इस क्रॉसिंग की गंभीर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा था कि चंदोक रेलवे क्रॉसिंग एक अत्यधिक व्यस्त मार्ग पर स्थित है, जहाँ सुबह से रात तक भारी वाहनों, निजी परिवहन और पैदल यात्रियों की लगातार आवाजाही रहती है। गन्ना सीजन के चलते शुगर मिल की ओर जा रहे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की संख्या बढ़ने के बाद जाम की समस्या और भयावह रूप ले चुकी है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि इस क्रॉसिंग से प्रतिदिन करीब 120 ट्रेनें अप और डाउन दिशा में गुजरती हैं। ट्रेन आवागमन की अधिकता के कारण फाटक कई बार लंबे समय तक बंद रहता है, जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित होती है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह क्रॉसिंग दुर्घटनाओं की दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील है, जिससे यहां किसी स्थायी समाधान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

चंदोक क्रॉसिंग को मिलेगी बड़ी राहत: 2026–27 में आरओबी निर्माण का रास्ता साफ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/record-crowd-of-allottees-at-the-ghaziabad/

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में तैनात अपर मंडल रेल प्रबंधक परितोष गौतम ने लिखित सूचना के माध्यम से बताया कि रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2026–27 की कार्य योजना में लेवल क्रॉसिंग संख्या 495/बी पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव दर्ज किया है। जैसे ही अंतिम स्वीकृति प्राप्त होगी, निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आरओबी बनने के बाद इस मार्ग पर यातायात का दबाव काफी हद तक कम होगा और क्षेत्र की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

स्थानीय लोग इस घोषणा को राहत की खबर के रूप में देख रहे हैं। उनका कहना है कि वर्षों से इस मार्ग पर जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तरों के कर्मचारियों और किसानों के लिए यह क्रॉसिंग सिरदर्द बनी हुई थी। आरओबी तैयार होने के बाद न केवल जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि सुरक्षित आवागमन भी सुनिश्चित हो जाएगा। क्षेत्रवासियों को अब रेलवे बोर्ड की अंतिम मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद चंदोक रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।

Share This Article
Leave a comment