राजनगर एक्सटेंशन में सड़कों के विकास कार्य को मिली नई रफ्तार, वर्षों से रुकी परियोजनाओं को दोबारा मिल रही गति

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Road development work in Raj Nagar Extension gains new momentum; projects stalled for years are picking up pace again IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाजियाबाद (शिखर समाचार) |
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में लंबे समय से रुकी पड़ी सड़कों के निर्माण कार्यों को पुनः शुरू कर क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। अग्रवाल हाइट्स से भटटा नंबर-5 तक बनने वाली महत्वपूर्ण सड़क, जिसका निर्माण कार्य वर्षों से बाधित था, अब फिर से पटरी पर लौट आया है। यह सड़क राजनगर एक्सटेंशन के भीतर आवागमन को सहज बनाएगी और यातायात दबाव को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी।

गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सड़क निर्माण: प्राधिकरण ने भूमि डिमार्केशन प्रक्रिया में लगाई रफ्तार

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-car-goes-out-of-control-after-hitting-motorcycle-in-ghaziabad-three-injured-201762441274346.html

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण के निर्माण अनुभाग ने सड़क निर्माण हेतु निर्धारित एलाइनमेंट के अंतर्गत आने वाली भूमि को खाली कराने और डिमार्केशन की प्रक्रिया तेज कर दी है।

गुरुवार को सिविल अभियंत्रण एवं भू-अर्जन अनुभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क की भूमि को चिन्हित करते हुए डिमार्केशन कार्य पूरा किया। साथ ही, निर्धारित एलाइनमेंट में आने वाले अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।

सड़क निर्माण में कोई रुकावट नहीं: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-municipal-corporation-will-spray/

अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि प्रस्तावित सड़क की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस सड़क के निर्माण से न केवल राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी बेहतर संपर्क सुविधा प्राप्त होगी। क्षेत्रवासी लंबे समय से जिस सुविधा का इंतजार कर रहे थे, वह अब साकार रूप लेती दिख रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की यह पहल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

WhatsApp Image 2025 11 02 at 8.46.32 PM 11
Share This Article
Leave a comment