बसपा जिला कार्यालय में हुई जोरदार समीक्षा बैठक, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई मंथन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Vigorous review meeting held in BSP district office, brainstorming on strategy for 2027 assembly elections IMAGE CREDIT TO बसपा

बिजनौर (शिखर समाचार) बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ने राजनीतिक हलकों में उत्सुकता पैदा कर दी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह के पास थी।

मुख्य अतिथियों ने साझा की पार्टी की रूपरेखा, मायावती के जन्मदिन पर मुरादाबाद में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ मनाने की तैयारी

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-neighbor-s-grudge-family-s-car-vandalized-multiple-times-in-ghaziabad-201767624868555.html

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी विजय सिंह और नाजिम अहमद अल्वी उपस्थित रहे। मुख्य मंडल प्रभारी नाजिम अहमद अल्वी ने अपने संबोधन में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का जन्मदिन 15 जनवरी 2026 को मुरादाबाद में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाने का निर्देश दे चुकी हैं। इस आयोजन के लिए हर विधानसभा का प्रभारी और जिला प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के उत्तरदायी होंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यकर्ता अपने निजी वाहन से अपनी विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही, उन्होंने बूथ कमेटियों के अधूरे कार्यों को समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया।

दूसरे मंडल प्रभारी ने 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर दी जोरदार तैयारी की हिदायत, बीजेपी पर किए गंभीर आरोप

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/6-lakh-ncc-cadets-showed-strong-participation/

बैठक में उपस्थित दूसरे मंडल प्रभारी विजय सिंह ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को हर हाल में सत्ता प्राप्त करनी है और इसके लिए अभी से युद्ध स्तर पर तैयारियाँ शुरू करनी होंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर अनदेखी कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है।

समीक्षा बैठक में मंडल प्रभारी नंदराम प्रजापति और समर सिंह अधिवक्ता ने भी अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावी तैयारी में जुट जाने और जनसंपर्क को और व्यापक बनाने की दिशा में सुझाव दिए। बैठक के समापन पर यह स्पष्ट हुआ कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है और पार्टी कार्यकर्ता हर विधानसभा में जनसंपर्क और संगठन विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Share This Article
Leave a comment