गुम MOBILE की वापसी ने लौटाई मुस्कानें, जीआरपी ने दिखाई तकनीकी सटीकता, 150 फोन बरामद कर किए सुपुर्द

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Return of lost mobiles brings back smiles IMAGE CREDIT TO GRP

गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश में अक्सर लोग थानों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन गाजियाबाद की जीआरपी पुलिस ने इस दिशा में एक सराहनीय और भरोसेमंद कार्य करते हुए 150 मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

सीसीटीवी फुटेज और साइबर ट्रैकिंग से हुई मोबाइल फोन बरामदगी

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad-heavy-rain-residential-society-basement-collapsed-builder-absconding-know-full-details-201753965734900.amp.html

थाना जीआरपी की टीम ने बीते दिनों मोबाइल गुमशुदगी के मामलों की तह तक जाकर सूझबूझ और तकनीकी साधनों की मदद से यह बड़ी सफलता हासिल की। सीसीटीवी फुटेज, साइबर ट्रैकिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की मदद से एक-एक मोबाइल का पता लगाया गया।

सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी के मुकदमों की गहन पड़ताल की गई और फिर सुनियोजित प्रयासों से 150 मोबाइल रिकवर कर लिए गए। इसके बाद सभी फोन उनके वास्तविक स्वामियों को ससम्मान लौटाए गए।

गुम मोबाइल मिलने पर खुश हुए मालिक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/illegal-construction-in-rajendra-nagar/

जब गुम मोबाइल मिलने की सूचना मोबाइल मालिकों को मिली, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोगों ने तो जीआरपी थाने पहुंचकर पुलिस टीम का आभार जताया और इस कार्य की खुले दिल से सराहना की।

यह पूरी कार्यवाही इस बात का प्रमाण है कि यदि पुलिस ईमानदारी और तकनीक के साथ काम करे तो आम जनता का खोया हुआ भरोसा भी उसी तरह लौट सकता है, जैसे जीआरपी ने उनका खोया मोबाइल लौटाया है।

Share This Article
Leave a comment