यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-19 स्थित गौर सिटी Gaur City Society निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Residents of Gaur City Society in Sector-19 IMAGE CREDIT TO REPORTER

रबूपुरा/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-19 स्थित गौर सिटी सोसाइटी के निवासियों का सब्र रविवार को जवाब दे गया। बदहाल मूलभूत सुविधाओं, मैनेजमेंट की अनदेखी और लगातार मिल रहे खोखले आश्वासनों से तंग आकर दर्जनों लोगों ने एकजुट होकर सोसाइटी मैनेजमेंट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी में न तो समुचित जल निकासी है, न सुरक्षा का कोई भरोसा, न ही साफ-सफाई और लाइट की व्यवस्था। लोगों का कहना है कि समस्याएं इतनी विकराल हो चुकी हैं कि अब पलायन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

स्थानीय निवासियों ने जताई नाराजगी: सीवर गंदा पानी

ALSO READ:https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/ghaziabad-fake-embassy-case-300-crore-scam-micronation-westarctica-162-foreign-trips-harshvardhan-jain-ntc-rptc-2297268-2025-07-27

स्थानीय निवासियों श्रवण अवाना, अभिषेक शर्मा, संदीप राठी, विशाल चौहान, लक्ष्मण, कुणाल और हरि प्रताप सहित अन्य लोगों ने बताया कि सीवर की नियमित सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जगह-जगह जलभराव और बदबू से जीना मुश्किल हो गया है। वहीं स्ट्रीट लाइट बंद होने से रात्रि समय अंधेरा पसरा रहता है और पार्किंग एरिया असुरक्षित बना हुआ है।

निवासियों ने बताया कि घर खरीदते समय उन्हें जेनरेटर बैकअप और पर्याप्त सुविधाएं देने का वादा किया गया था, लेकिन अब वह वादा हवा हो चुका है। सोसाइटी में जेनरेटर बंद कर दिए गए हैं, जिससे बिजली जाते ही पूरा परिसर ठप हो जाता है। इसके अलावा, आवारा कुत्ते और बंदरों का आतंक इस हद तक बढ़ गया है कि लोग बच्चों को बाहर भेजने से डरते हैं।

निवासियों का गुस्सा: शिकायतों पर सिर्फ आश्वासन, सोसाइटी छोड़ने पर विचार आंदोलन की चेतावनी के बीच प्रबंधन ने सुधार का दिया भरोसा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-law-2013/

लोगों का यह भी कहना है कि कई बार मैनेजमेंट से शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन देकर मामले को टाल दिया गया। समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और मैनेजमेंट कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं दिख रहा। कुछ लोगों ने अपने हक के लिए कोर्ट का रुख भी किया है, जबकि कई परिवार अब सोसाइटी छोड़ने की सोचने लगे हैं।

आक्रोशित निवासियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शन के बाद सोसाइटी प्रबंधन ने निवासियों को शांत करते हुए जल्द सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन लोगों का भरोसा अब भी डगमगाया हुआ है।

Share This Article
Leave a comment