सामूहिक प्रयास से कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में आया उल्लेखनीय सुधार : नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Remarkable Improvement in Health of Malnourished Children Through Collective Efforts: Municipal Chairperson Indira Singh IMAGE CREDIT TO NAGAR PALIKA

बिजनौर (शिखर समाचार) नगर क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में निरंतर सुधार लाने के उद्देश्य से दिसंबर माह में पोषण आहार किट के वितरण तथा स्वास्थ्य की नियमित निगरानी का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय नगर पालिका परिषद के डॉ. भीमराव आंबेडकर सभागार में आयोजित पोषण समिति की बैठक में लिया गया।

नगर पालिका की बैठक में पोषण कार्यक्रम की समीक्षा, कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार की मिली रिपोर्ट

ALSO READ:https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/ghaziabad/ghaziabad-man-appealed-to-president-and-cji-for-euthanasia-reason-will-surprise/3042160

बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने की, जबकि संचालन अधिशासी अधिकारी विकास कुमार द्वारा किया गया। बैठक में नगर क्षेत्र में संचालित पोषण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में सामने आया कि जून से नवंबर माह के बीच नगर क्षेत्र के 41 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार कुल 852 कुपोषित बच्चों में से 660 बच्चे अब सामान्य श्रेणी में आ चुके हैं। शेष 192 बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए विशेष पोषण आहार किट वितरित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इनमें 37 अति कुपोषित तथा 155 मध्यम कुपोषित बच्चे शामिल हैं। इन सभी 192 बच्चों को दिसंबर माह में पोषण आहार किट उपलब्ध कराई जाएगी।

WhatsApp Image 2025 12 14 at 7.02.22 PM 2

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने कहा कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में आया यह सकारात्मक परिवर्तन सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर को पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पालिका कर्मचारियों को और अधिक समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

बैठक में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक गोविंद चौधरी, अवर अभियंता जलकल गौरव शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन लिपिक संदीप कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक भावना भारद्वाज सहित नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बबीता शर्मा, सीमा शर्मा, राजकुमारी, शबाना सिद्दीकी, राजबाला, सुमन देवी, आमना, शीला, रीना, दीपा, बसंती तथा पालिका के सफाई नायक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment