हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)।
गंगा खादर के बाढ़ग्रस्त इलाक़ों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बीच शनिवार को गढ़ावली गाँव में उम्मीद की किरण जगाई गई। विधायक हरेन्द्र तेवतिया प्रशासनिक अधिकारियों व तहसीलदार मनोज कुमार के साथ स्वयं प्रभावित परिवारों तक पहुँचे और राहत सामग्री वितरित कर पीड़ितों का मनोबल बढ़ाया।
बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत किट, चेहरों पर लौटी राहत और सुकून की मुस्कान
पानी की मार झेल रहे ग्रामीणों को शासन से भेजी गई राहत किट दी गई, जिसमें खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर ज़रूरी सामान शामिल था। राहत पाकर लोगों के चेहरों पर लंबे समय बाद सुकून झलक उठा।
विधायक तेवतिया ने बाढ़ प्रभावितों को भरोसा दिलाया, कहा- सरकार हर परिवार के साथ खड़ी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/a-boat-accident-in-the-ganga-was-averted/
मौके पर विधायक तेवतिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की मदद में कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाढ़ से प्रभावित हर व्यक्ति तक आवश्यक सहायता पहुँचाई जाएगी। गाँव के लोगों ने भी दिल से आभार जताया और कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से उन्हें यह विश्वास मिला है कि कठिन समय जल्द ही आसान हो जाएगा। राहत सामग्री के वितरण के दौरान माहौल संवेदनशील होते हुए भी उम्मीदों से भरा दिखाई दिया।