GREATER NOIDA में जलभराव से मिली राहत, नई पाइपलाइन ने खोला निकासी का रास्ता

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Relief from Waterlogging in Greater Noida IMAGE CREDIT TO GREATER NOIDA AUTHORITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) बरसात के मौसम में ईकोटेक थ्री, हबीबपुर और कुलेसरा के लोगों को वर्षों से सताने वाली जलभराव की परेशानी आखिरकार खत्म हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बारिश के पानी की निर्बाध निकासी के लिए यहां बड़ी पाइपलाइन डालने का काम पूरा कर लिया है। गुरुवार सुबह तेज बारिश के बाद हालात का निरीक्षण करने प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और सुमित यादव मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने खुद पाइपलाइन संचालन शुरू कर पानी बहाव की प्रक्रिया देखी।

जलभराव के संकट से निजात दिलाती नई पाइपलाइन, बारिश के पानी का सुरक्षित निकास सुनिश्चित

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पैरापिट वॉल निर्माण का काम मौसम साफ होने के बाद किया जाएगा, लेकिन जलभराव रोकने के लिए बनी नई पाइपलाइन पूरी तरह सक्रिय है। यह पाइपलाइन ईकोटेक थ्री से बारिश का पानी सीआईएसएफ कैंप रोड और लखनावली होते हुए सीधे हिंडन नदी तक पहुंचा रही है, जिससे क्षेत्र में जलजमाव का पुराना संकट खत्म हो गया है।

निर्माणाधीन अंडरपास से लेकर एक्सपो मार्ट तक, निरीक्षण में साफ-सफाई और जल निकासी पर कड़ा ध्यान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/20-officer-of-uttar-pradesh-police-became-ips/

निरीक्षण के दौरान एसीईओ सुमित यादव ने ग्रेनो वेस्ट के निर्माणाधीन अंडरपास से गौड़ मॉल और इटैड़ा गोलचक्कर तक पैदल भ्रमण किया। यहां पानी भरे न मिलने पर उन्होंने संतोष जताया। टीम में वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, नरोत्तम सिंह, सन्नी यादव और प्रभात शंकर भी मौजूद रहे। इसके बाद परी चौक और एक्सपो मार्ट के आसपास का जायजा लेते हुए अधिकारियों ने साफ-सफाई, जल निकासी और यातायात सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। यह कदम न सिर्फ स्थानीय लोगों को राहत देगा, बल्कि बारिश के मौसम में ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी, जो अब तक जलभराव के कारण सबसे बड़ी चुनौती बन जाती थी।

Share This Article
Leave a comment