नवरात्र में रविवार को भी खुले रहेंगे सभी रजिस्ट्री कार्यालय: डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
All registry offices will remain open on Sundays during Navratri: DM Ravindra Kumar Mandar IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों में उत्साह और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जनपद में रजिस्ट्री कार्यालयों पर कार्यभार बढ़ते देख उन्होंने निर्देश जारी किया है कि रविवार 28 सितम्बर 2025 को भी जनपद के सभी रजिस्ट्री कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे। डीएम ने कहा कि नवरात्र के दौरान लोग नए घर, संपत्ति अथवा भूमि की खरीद-फरोख्त को शुभ मानते हैं, जिस कारण इन दिनों रजिस्ट्री कार्यालयों पर काम का दबाव अधिक हो गया है। लोगों की भावनाओं और सुविधा का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें और कोई असुविधा न हो।

रविवार को भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे: डीएम ने दी स्टाफ और तकनीकी व्यवस्थाओं की नई दिशा

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/assistive-devices-distributed-to-differently-abled-people-in-ghaziabad-136030006.html

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी उप रजिस्ट्रार कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कार्य कुशलता से संपन्न हो और लंबी प्रतीक्षा की आवश्यकता न पड़े। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि तकनीकी व्यवस्थाएँ जैसे कम्प्यूटर सिस्टम, नेटवर्क आदि सुचारू रूप से कार्य करते रहें। इस निर्णय से उन लोगों को विशेष राहत मिलेगी जो सप्ताह के अन्य दिनों में व्यस्तताओं के कारण रजिस्ट्री नहीं करा पाते। अब वह रविवार को भी इस कार्य को संपन्न करवा सकेंगे। डीएम ने आमजन से अपील कि रजिस्ट्री के लिए निर्धारित समय का पालन करें और संबंधित दस्तावेजों को पूर्व में तैयार कर कार्यालय पहुँचें, जिससे कार्य में सुगमता बनी रहे।

Share This Article
Leave a comment