ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गुरुवार को वॉलीबॉल के जबरदस्त जोश और रोमांच का गवाह बना, जब उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का धमाकेदार आगाज़ हुआ। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने लीग का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि यह मंच भारतीय वॉलीबॉल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।
शानदार आगाज़: नोएडा थंडर्स की जीत, लीग में 8 टीमों के बीच रोमांच शुरू
15 दिन चलने वाली इस लीग में 8 टीमें आमने-सामने होंगी, जिनमें लखनऊ टाइगर्स, नोएडा थंडर्स, मथुरा योद्धाज, गोरखपुर जॉइंट्स, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स, काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस शामिल हैं। पहले ही मैच में नोएडा थंडर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए लखनऊ टाइगर्स को 2-1 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। वहीं दूसरे मुकाबले में अयोध्या सुपरकिंग्स और गोरखपुर जॉइंट्स के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली।
उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसैलाब, खिलाड़ियों के जोश से गूंजा मैदान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authoritys-osd-gunja-singh-in-saini-village/
उद्घाटन समारोह में भीड़ उमड़ी पड़ी थी और दर्शकों का जोश खिलाड़ियों को ऊर्जा देता नजर आया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, लीग चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर, फाउंडर कुलवंत बालियान, और सीईओ विश्वास बंसल समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। लीग अब 21 अगस्त तक चलेगी, जिसमें हर दिन मुकाबलों की धूम मचेगी और दर्शकों को मिलेगा स्पोर्ट्स का भरपूर मनोरंजन।