गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख हम तुम रोड पर गड्ढों की भराई का काम शुरू कर दिया है। रोड से सटी निलाया ग्रीन, महक जीवन, राज विलास, दिया ग्रीन, संचार, मीडोज़ और मोती रेजीडेंसी समेत आधा दर्जन से अधिक सोसाइटियों के परिवार लंबे समय से इस मरम्मत की मांग कर रहे थे। फिलहाल गिट्टी और जीएसबी डालकर गड्ढों को भरा जा रहा है। लगभग 2700 मीटर लंबी इस रोड का स्थायी निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके लिए तकनीकी सर्वे (टीएसएस) पूरा हो चुका है। स्थानीय निवासियों ने अस्थायी मरम्मत के लिए प्राधिकरण का आभार जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही रोड का पूरा निर्माण भी शुरू होगा।
रास्तों की नई राह: किसानों के साथ समझौते के बाद राजनगर एक्सटेंशन में सड़क निर्माण को मिली रफ्तार
प्राधिकरण के मीडिया प्रभारी रूद्रेश कुमार शुक्ला ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूर नगर से जोड़ने वाली 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़क का काम भी अब गति पकड़ेगा। क्षेत्र के किसानों ने प्राधिकरण के पक्ष में बैनामे निष्पादित कर दिए हैं और करीब साढ़े सात करोड़ रुपये का भुगतान उन्हें कर दिया गया है। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें से करीब 32 करोड़ रुपये किसानों को मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे। बरसात के बीच ही मिट्टी भराई का काम पूरा करने की योजना है, ताकि जमीन बैठने के बाद पक्की सड़क तेजी से बन सके। इनमें 18 मीटर चौड़ाई में 750 मीटर लंबाई और 24 मीटर चौड़ाई में 350 मीटर लंबाई शामिल है।
किसानों की सहमति से बाधित परियोजना बनी पूरी, राजनगर एक्सटेंशन में विकास की नई उम्मीद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/health-and-safety-training-conducted/
उन्होंने बताया कि लंबे समय से किसानों के विरोध के चलते यह प्रोजेक्ट अटका हुआ था। हाल में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि किसानों से भूमि का क्रय वर्तमान सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर आपसी सहमति से किया जाएगा। यह ऐसा पहला गांव है, जहां 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए सहमति दे दी है। प्राधिकरण की टीम ने टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) के आधार पर भूमि का चिन्हांकन और पिलरिंग का काम पूरा कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इन सड़कों के बन जाने से राजनगर एक्सटेंशन को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, क्षेत्र का सुनियोजित विकास होगा और मानचित्र स्वीकृत होने से राजस्व भी बढ़ेगा। हम तुम रोड के अलावा प्रस्तावित कमिश्नरेट रोड और सिकरोड जैसी अन्य परियोजनाओं पर भी निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है।