गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बरसात रुकते ही राजनगर एक्सटेंशन की बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ी लिंक रोड का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करा दिया है। लंबे समय से किसानों के विरोध के चलते अटकी इस सड़क के लिए अब सहमति बन चुकी है और जीडीए ने किसानों को लगभग साढ़े सत्रह करोड़ रुपये के चेक भी सौंप दिए हैं। सड़क निर्माण पर कुल 42 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से लगभग 32 करोड़ रुपये किसानों को प्रतिकर के रूप में दिए जाएंगे।
गुणवत्ता और समय पर फोकस
प्राधिकरण के अभियंत्रण अनुभाग ने ठेकेदार के साथ मिलकर साइट पर लेवलिंग और मिट्टी भराई का काम शुरू करवा दिया है। अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि काम तय समयसीमा में पूरा हो और गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता न हो। जीडीए ने उम्मीद जताई है कि अगले चार माह में सड़क पूरी तरह तैयार हो जाएगी और उस पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक 18 मीटर चौड़ाई की सड़क करीब 750 मीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ाई की सड़क लगभग 350 मीटर लंबी होगी। इन सड़कों का निर्माण लंबे समय से किसानों के विरोध के कारण नहीं हो पा रहा था। हाल ही में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया कि किसानों से भूमि का अधिग्रहण मौजूदा सर्किल रेट के दोगुने मूल्य पर किया जाएगा। इसके बाद किसानों ने सहमति जताई और लगभग 100 प्रतिशत किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन प्राधिकरण को देने का निर्णय लिया।
टोटल स्टेशन सर्वे के बाद गति पकड़ा रोड निर्माण
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की भू-अर्जन और अभियंत्रण टीम ने इससे पहले टोटल स्टेशन सर्वे (टीएसएस) कर भूमि का चिन्हांकन और पिलरिंग का कार्य पूरा कर लिया था। इसके आधार पर रोड निर्माण कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र में बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी और आसपास के इलाकों का सुनियोजित विकास भी सुनिश्चित होगा। इसके अलावा प्राधिकरण को राजस्व भी प्राप्त होगा, जिसका उपयोग अन्य सड़कों जैसे हम तुम रोड, प्रस्तावित कमिश्नरेट रोड और सिकरोड जैसे मार्गों के विकास में किया जाएगा।
