नई अनाज मंडी में सार्वजनिक शौचालय में तोड़फोड़, व्यापारियों का फूटा गुस्सा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Public toilet vandalized in new grain market, traders angry IMAGE CREDIT TO REPORTER

जेवर (शिखर समाचार) कस्बे की नई अनाज मंडी में बुधवार शाम असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक शौचालय परिसर में की गई तोड़फोड़ से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। शौचालय के बाहर बने पेशाबघर को गिरा दिए जाने से किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। घटना से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को मंडी में विरोध जताया और नगर पंचायत व पुलिस से शिकायत की।

सुविधा टूटी तो व्यवस्था चरमराई: शौचालय तोड़ने से मंडी में मचा अव्यवस्था का आलम

गल्ला मंडी व्यापार संघ के अनुसार नई अनाज मंडी में वर्षों से बना सार्वजनिक शौचालय मंडी में आने जाने वालों की आवश्यकताओं की पूर्ति करता रहा है। बुधवार शाम कुछ लोग मौके पर पहुंचे और शौचालय के बाहर बने पेशाबघर को तोड़कर गिरा दिया। इसके बाद मंडी में स्वच्छता व्यवस्था बिगड़ गई, जिससे दूर-दराज से आए किसानों और श्रमिकों को खासा दिक्कत हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को मंडी में हंगामे की स्थिति बन गई। गल्ला मंडी व्यापार संघ ने नगर पंचायत अध्यक्ष पहलवान नारायण माहेश्वरी को पूरे मामले से अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

तत्पर प्रशासन से संभले हालात: पुनर्निर्माण शुरू, कार्रवाई का भरोसा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authoritys-mega-plan/

सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और तत्काल टूटे पेशाबघर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराया। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं हालात को संभालने के लिए पुलिस भी मंडी पहुंची। प्रशासनिक कार्रवाई और आश्वासन के बाद व्यापारियों का आक्रोश शांत हुआ।

इस दौरान गल्ला मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार जैन सहित प्रभात तायल, पुनीत गर्ग, राजेश, राकेश, कपिल, रवि, प्रमोद कुमार, सुशील समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने मांग की कि मंडी की सार्वजनिक सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share This Article
Leave a comment