गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय पर संभव के तहत जनसुनवाई की गई, जिसमें निगम अधिकारी भी मौजूद रहे। संभव में 33 शिकायत प्राप्त हुए जिसमें निर्माण विभाग से 7, उद्यान विभाग से 9, प्रकाश विभाग से 2, जलकल विभाग से 5, स्वास्थ्य विभाग से 6, पार्किंग से 2, सामान्य विभाग से संबंधित 2 शिकायत प्राप्त हुए। नगर आयुक्त ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए तथा टीम द्वारा मौके पर जाकर कार्यवाही की गई। उद्यान विभाग से अधिकांश शिकायतों को देखते हुए नगर आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों को मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश और स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के आदेश दिए।संभव के दौरान सहायक नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रभारी प्रकाश आस कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एस के राय व अन्य टीम उपस्थित रही।
