नगर पालिका सीमा से टोल हटाने समेत तीन प्रमुख मांगों को लेकर धरना 20वें दिन भी जारी, सामाजिक संगठनों का बढ़ता समर्थन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Protests continue for the 20th day regarding three major demands including removal of toll from the municipality border, increasing support from social organizations IMAGE CREDIT TO REPORTER

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)
नगर पालिका क्षेत्र से टोल प्लाजा हटाने, बृजघाट बाईपास को स्याना चौराहे से बाहर किए जाने तथा लठीरा तीगरी गंगा मार्ग पर नए पुल के निर्माण की मांग को लेकर गढ़ तहसील परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को बीसवें दिन भी लगातार जारी रहा। धरना स्थल पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का सिलसिला दिनभर लगा रहा।

किसानों के समर्थन में संगठनों और दिग्गज खिलाड़ियों का जोरदार समर्थन

ALSO READ:https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/delhi-police-asi-runs-over-six-people-with-car-drunk-accused-thrashed-by-mob-ghaziabad-crime-news/articleshow/126451914.cms

धरने के समर्थन में छजिया बुद्ध शिक्षा सदन, भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति, भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत, भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा, अलम आरा शिक्षा सेवा छात्र सभा सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। इस अवसर पर खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री तथा अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौधरी नीरपाल सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलन की मांगों को पूरी तरह जनहितकारी बताया।

चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि नगर पालिका की सीमा के भीतर टोल प्लाजा का होना पूर्णतः अवैधानिक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस विषय में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से भी बातचीत की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोकदल जनहित से जुड़े इस धरने का समर्थन करता है।

बृजघाट बाईपास हटाने की मांग: जनता और समाजहित में एकजुटता का आह्वान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bunty-babli-who-cheated-on-the-pretext/

भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के जिला अध्यक्ष राहुल ने कहा कि बृजघाट बाईपास को स्याना चौराहे से बाहर निकाला जाना अत्यंत आवश्यक है, इससे आम जनता को राहत मिलेगी। छजिया बुद्ध शिक्षा सदन के संरक्षक ओमप्रकाश गोतम ने कहा कि समाजसेवी पंकज लोधी की मांगें किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि पूरे समाज के हित में हैं, इसलिए सभी को एकजुट होकर साथ आना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि लंबे समय से पंकज लोधी जनहित में शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, शासन प्रशासन को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी प्रकार का दबाव आंदोलनकारी पर डाला गया तो यह उचित नहीं होगा। धरना स्थल पर छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, मजीद ठाकुर, पुष्पेंद्र चौधरी, परशुराम अधिवक्ता, मूलचंद, महात्मा टिकैत संगठन के जिला अध्यक्ष अमित त्यागी, आमिर चौधरी, बबलु सहगल, जय सिंह राणा, विमल कसाना, गोपाल बौद्ध, नरेश कुमार, श्रीनिवास अधिवक्ता, राजेंद्र कुमार, चिकित्सक संदीप कुमार, सनोज कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment