गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका सीमा से टोल हटाने की मांग को लेकर धरना 24वें दिन भी जारी

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The protest demanding the removal of toll from the Garhmukteshwar Municipal Corporation limits continued for the 24th day IMAGE CREDIT TO REPORTER

गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)
गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका सीमा से टोल प्लाजा हटाने, बृजघाट बाईपास को गढ़मुक्तेश्वर स्याना चौराहे से जोड़े जाने तथा लठीरा गंगा पर पुल निर्माण की मांग को लेकर गढ़ तहसील प्रांगण में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 24वें दिन भी शांतिपूर्ण रूप से जारी रहा। बीते 23 दिनों से जारी इस आंदोलन को क्षेत्रभर में लगातार समर्थन मिल रहा है, जिससे जनजागरण के साथ-साथ जनआक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।

धरने को मिल रहा समर्थन: तेजवीर सिंह ने आंदोलन को जनहितकारी बताया, संगठनों से एकजुट होने की अपील की

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/a-businessman-was-hit-by-a-scooter-and-his-bag-of-money-was-snatched-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14390-2026-01-14

धरने में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और जनहितकारी संगठन पहुंचकर समर्थन जता रहे हैं। बुधवार को भारतीय जवान किसान यूनियन के नेता तेजवीर सिंह ने धरनास्थल पर पहुंचकर कहा कि समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा उठाई गई सभी मांगें पूरी तरह जनहित से जुड़ी हैं और इनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। उन्होंने सभी संगठनों और नागरिकों से एकजुट होकर आंदोलन को मजबूती देने का आह्वान किया।

राजनीतिक स्तर पर भी आंदोलन को समर्थन मिलने लगा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर उर्फ बबलू प्रधान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गढ़ तहसील प्रांगण पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा किया जा रहा यह आंदोलन जनहित में है और इसकी सभी मांगें न्यायसंगत हैं। जरूरत पड़ने पर समाजवादी पार्टी हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार रहेगी।

पूर्व अध्यक्ष सोना सिंह का आग्रह: टोल प्लाजा मुद्दे का समाधान आम जनता के हित में जल्द निकालें

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/monkeys-attack-an-innocent-child/

गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सोना सिंह ने कहा कि यह मांग केवल किसी एक वर्ग की नहीं, बल्कि आम जनता की है। बृजघाट नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर का अभिन्न हिस्सा है और टोल प्लाजा नगर पालिका सीमा के भीतर स्थित है। ऐसे में संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस गंभीर मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र समाधान निकालना चाहिए।

धरने में आनंद गुर्जर उर्फ बबलू प्रधान, सोना सिंह (पूर्व पालिका अध्यक्ष), तेजवीर सिंह, अलुना, रिहान सैफी, उपेंद्र शर्मा, कृष्णा, अफसाना, फारूक अहमद, सुनीता, रिहाना, नगीना, वीरता, चंद्रकाली, लीला रानी, पिंकी, प्रेमवती, गीता, मुहूर्त काली, रामकली, अख्तर मलिक, बुलंद देवी, बबलू सहगल, आशीष शर्मा, जय सिंह राणा, माजिद ठाकुर, अब्दुल कादिर, आदिल, डॉ. हर्षवर्धन शर्मा, ब्रह्मानंद प्रजापति, राजवीर शास्त्री, सलमान चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment