गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) आईएमएस गाज़ियाबाद में एमडीपी सेल की ओर से प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग क्राफ्टिंग इफेक्टिव इंटरेक्शन्स विथ एआई टूल विषय पर भव्य मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एआई की बढ़ती अहमियत, उसके सही उपयोग और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के जरिए प्रभावी परिणाम पाने की तकनीकों पर विशेषज्ञों ने विस्तार से चर्चा की।
एआई के युग में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग बनेगी सबसे बड़ी कला: वक्ताओं का सत्र में जोर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/
वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में शिक्षा, रिसर्च से लेकर बिज़नेस तक हर क्षेत्र में एआई की मौजूदगी महसूस होगी, ऐसे में तकनीकी समझ और सही प्रॉम्प्ट तैयार करने की कला सबसे बड़ा कौशल बन जाएगी। सत्र में जेनेरेटिव एआई के कार्य, उसके विश्लेषणात्मक पहलू और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के व्यावहारिक प्रयोगों को भी विस्तार से समझाया गया।
देशभर से जुटे 150+ प्रतिभागी, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बना संवाद का मंच
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/
देश के हैदराबाद, जयपुर, मेरठ, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, गौतम बुद्ध नगर, गुरुग्राम और रायपुर सहित कई शहरों से 150 से अधिक मैनेजर, प्रोफेशनल, शिक्षक, शोधकर्ता और विद्यार्थी इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में शामिल हुए।
IMS गाजियाबाद में भव्य उद्घाटन, विशेषज्ञ वक्ताओं और संचालकों ने किया कार्यक्रम सफल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ankur-warikoo-at-sharda-university/
उद्घाटन आईएमएस गाज़ियाबाद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के जनरल सेक्रेटरी सीए (डॉ.) राकेश छारिया, निदेशक प्रो. (डॉ.) जसकिरण कौर तथा मुख्य अतिथि और वक्ता रोहित गुप्ता, जॉन गोडेल, महेश चंद, स्टेफेन साइमन और विपुल जैन ने किया। संचालन डॉ. तृप्ति सिंह, डॉ. संध्या शर्मा, प्रो. मनीष कुमार और प्रो. आशीष भटनागर ने संभाला। समापन पर डॉ. तृप्ति सिंह ने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का आभार जताया।