गाजियाबाद (शिखर समाचार)। Progressive Advocates Association (रजि.) गाजियाबाद द्वारा संस्था का स्थापना दिवस, शपथ ग्रहण समारोह, ज्ञानवर्धक सेमिनार एवं प्रथम साधारण सभा गोविंदपुरम स्थित प्रीतम फार्म में अत्यंत भव्य एवं सौम्य वातावरण में आयोजित की गई, जिसमें न्यायिक, विधिक एवं कर विशेषज्ञता से जुड़े सैकड़ों अधिवक्ताओं की सशक्त उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद न्यायाधिकरण के सदस्य सुनील कुमार (HJS) ने नवगठित कार्यकारिणी को विधिवत शपथ ग्रहण कराई और अधिवक्ता समाज को संविधान का सजग प्रहरी बताते हुए संस्था के सतत विकास की कामना की। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र मोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे जिन्होंने संस्था को अपने शुभाशीर्वाद देते हुए अधिवक्ता समाज की भूमिका को लोकतंत्र की नींव बताया।
GST के व्यावहारिक पहलुओं पर विशेषज्ञों ने दी स्पष्ट और उपयोगी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सेमिनार में कर विशेषज्ञ सीए पवन रस्तौगी ने जीएसटी से संबंधित नवीनतम परिपत्रों व अधिसूचनाओं पर गहन व्याख्यान दिया, वहीं सीए अभिषेक राजाराम ने जीएसटी ट्रिब्यूनल की संकल्पना, प्रक्रिया और व्यावहारिक प्रभावों पर सरल एवं स्पष्ट भाषा में विस्तृत जानकारी साझा की, जिसे उपस्थित अधिवक्ताओं ने अत्यंत उपयोगी बताया।
संस्था के अध्यक्ष जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने किया, जिन्होंने संस्था की तीन वर्षों की यात्रा को रेखांकित करते हुए बताया कि अल्प समय में ही संस्था ने गाजियाबाद के कर क्षेत्र में अपना अलग पहचान स्थापित कर ली है और निरंतर अधिवक्ताओं के हितों को लेकर अग्रसर रही है।
भविष्य की योजनाओं पर जोर, अधिवक्ताओं का हुआ भव्य सम्मान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/youthful-imaginations-take-flight-on-namo-bharat/
संस्था की महासचिव कुसुम सिंह ने अपने संबोधन में भविष्य की योजनाओं और संस्था को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के ठोस संकल्पों की जानकारी दी। इस गरिमामयी अवसर पर संस्था के संरक्षक उदयवीर सिंह, कोषाध्यक्ष गीता शर्मा, उपकोषाध्यक्ष रविंद्र कश्यप, सचिव (जीएसटी) अंकुश कुमार चौधरी, सचिव (इनकम टैक्स) अमित चावला, सह सचिव (इनकम टैक्स) भीष्म गिरि, सह सचिव (जीएसटी) मनोज कुशवाहा, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद तेवतिया, अरविंद कुमार गौतम, अतुल कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, रवि कुमार, दीपक डंगवाल और सचिन त्यागी सहित संस्था के अन्य वरिष्ठ व समकक्ष सदस्यगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में गाजियाबाद, मोदीनगर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ आदि जनपदों से पधारे अनेक बार एसोसिएशनों के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पुष्पहार, पटका एवं स्मृतिचिन्ह द्वारा भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया।