ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के छठे दिन का रोमांच अपने चरम पर रहा, जब मैदान पर दो मुकाबलों में खिलाड़ियों का दमखम और दर्शकों का जोश एक साथ देखने को मिला। पहले मैच में गोरखपुर जाएंट्स ने मुरादाबाद बुल्स के खिलाफ ऐसा आक्रामक खेल दिखाया कि विपक्षी टीम संभल ही नहीं पाई। शुरुआत से ही लय पकड़ते हुए गोरखपुर ने पहला सेट 21-14, दूसरा सेट 21-17 और तीसरा सेट 21-20 से अपने नाम कर 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। हर स्मैश और ब्लॉक पर दर्शकों की तालियां गूंज रही थीं और टीम का आत्मविश्वास मैच के अंत तक बरकरार रहा।
मुजफ्फरनगर लायंस ने 2-1 से जीता रोमांचक मुकाबला, अयोध्या सुपरकिंग्स को दी कड़ी टक्कर
दिन का दूसरा मुकाबला मुजफ्फरनगर लायंस और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला गया, जो उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। पहले सेट में लायंस ने शानदार शुरुआत करते हुए 21-12 से बढ़त बनाई, मगर दूसरे सेट में सुपरकिंग्स ने आक्रामक रुख अपनाकर 21-13 से मैच बराबरी पर ला दिया। निर्णायक तीसरे सेट में लायंस ने अपनी लय और सटीक रणनीति से बढ़त कायम रखते हुए 21-13 से सेट और मुकाबला दोनों अपने नाम किया, इस तरह मैच 2-1 के अंतर से मुजफ्फरनगर के पक्ष में रहा।
घंटे तक गूंजता रहा खेल परिसर, मंजीत सिंह और हरेंद्र भाटी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rapid-gunfire-in-sahibabad/
करीब तीन घंटे तक चले इन दोनों रोमांचक मुकाबलों के दौरान खेल परिसर दर्शकों की आवाज़ और जोश से गूंजता रहा। स्टैंड्स में बैठकर पूर्व हॉकी खिलाड़ी मंजीत सिंह और एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी ने भी खिलाड़ियों के उत्साह को नई ऊर्जा दी। अब लीग के अगले मुकाबले बुधवार 13 अगस्त को खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच दोपहर 3:30 बजे काशी वारियर्स और मुरादाबाद बुल्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच शाम 5 बजे से लखनऊ टाइगर्स और मथुरा योद्धास के बीच खेला जाएगा।