Prime Minister 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर, 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Prime Minister to Visit Bihar and West Bengal on August 22; Will Inaugurate and Lay Foundation Stones for Projects Worth ₹18,000 Crore IMAGE CREDIT TO PM MODI PROFILE

नई दिल्ली (शिखर समाचार) प्रधानमंत्री 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लगभग 13000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण गया (बिहार) में और 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में करेंगे।

बिहार को विकास की सौगात, गया से पीएम दिखाएँगे दो नई ट्रेनों को हरी झंडी

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-yamuna-river-rise-threatens-loni-villages-and-crops-submerged-24019250.html

बिहार में प्रधानमंत्री गया से दो नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाएँगे, जिनमें गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल हैं। साथ ही अंटा–सिमरिया गंगा पुल परियोजना और बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। गया और अन्य जिलों में सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास, पेयजल और गंगा सफाई से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत भी होगी।

पश्चिम बंगाल को मिलेगा मेट्रो और इन्फ्रास्ट्रक्चर का तोहफा, कोलकाता में पीएम करेंगे नई मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन और करेंगे यात्रा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-takes-strict-action-against-builders/

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो की नई सेवाओं का उद्घाटन करेंगे और खुद मेट्रो यात्रा करेंगे। इसके अलावा कोना एक्सप्रेसवे परियोजना समेत कई शहरी बुनियादी ढांचा योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी, बिजली, स्वास्थ्य, पर्यटन और शहरी सुविधाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
Leave a comment