गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में संभव के तहत जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में निर्माण विभाग के 6, स्वास्थ्य विभाग के 2, उद्यान विभाग से 1, संपत्ति विभाग से 4,
टैक्स संबंधित 1, जलकल संबंधित 5, अतिक्रमण संबंधित 2 व अन्य विभाग से 1 शिकायत प्राप्त हुई। नगर आयुक्त ने प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश संबंधित विभागीय टीम को दिए। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर नगर निगम की टीमों ने कार्यवाही प्रारंभ करते हुए शिकायतों को मौके पर जाकर निस्तारण भी किया। अधिकांश शिकायत निर्माण विभाग से प्राप्त हुई। निर्माण विभाग की टीम को दो दिन के भीतर स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए। संभव के दौरान प्राप्त शिकायत के साथ-साथ मांग भी प्राप्त हो रही है, जिन पर एस्टीमेट बनाते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी एसके राय, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा व अन्य टीम उपस्थित रही। वार्ड संख्या 24 के पार्षद पवन कुमार गौतम ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर नगर आयुक्त तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
संभव: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई, 22 शिकायते प्राप्त
Leave a comment
Leave a comment
