नमो भारत स्टेशनों के पास बनी दो नई पुलिस चौकियां, एनसीआरटीसी ने किया निर्माण

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Two new police outposts built near Namo Bharat stations, constructed by NCRTC IMAGE CREDIT TO NCRTC

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नमो भारत के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एनसीआरटीसी प्रत्येक स्टेशन के पास पुलिस चौकी बनाने की रणनीति पर कार्य कर रहा है। सोमवार को पुलिस चौकी मेरठ तिराहा का डीसीपी नगर धवल जायसवाल और पुलिस चौकी लिंक रोड का डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नमो भारत कॉरिडोर के लिए दो पुलिस थाना को परमिशन दी है, जिनमे से एक थाना गाजियाबाद और दूसरा मेरठ जनपद में बनाया जाएगा, जिनकी निर्माण प्रक्रिया जारी है।

नमो भारत स्टेशनों पर पुलिस चौकियों का उदय: साहिबाबाद और गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/flood-like-situation-will-be-created-in-ghaziabad-tomorrow-on-the-banks-of-yamuna-135814075.html

नमो भारत स्टेशनों पर बनने वाली पुलिस चौकी इन्हीं थानों के अंतर्गत कार्य करेंगी। इसी कड़ी में साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों की पुलिस चौकी का सोमवार को शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में यूपी पुलिस को हैंडओवर किया गया। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास इस पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। इस चौकी में नमो भारत ट्रेन व स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी। यह चौकी थाना लिंक रोड और ट्रांस हिडन जोन के अंतर्गत आती है। बाद में केवल नमो भारत स्टेशन व इससे जुड़े मामले और शिकायतों का ही इस चौकी में निवारण होगा और नियत थाना के अंतर्गत कार्य किया जाएगा।

गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ganpati-idol-immersion-conducted/

वहीं गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन के पास बनी पुलिस चौकी नगर जोन के अंतर्गत है, जहां गाजियाबाद स्टेशन से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी। प्रत्येक स्टेशन और ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे है, जिनसे स्टेशनों पर होने वाली गतिविधियों की 24 घंटे निगरानी होती है। इसके साथ ही स्टेशन में एक पुलिस रूम भी होगा, जिसकी निगरानी केंद्रीय सुरक्षा कंट्रोल करेगा। प्रत्येक स्टेशनों में प्रवेश के समय यात्रियों की सुरक्षा जांच, मल्टी ज़ोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर डीएफएमडी से की जाती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे।

Share This Article
Leave a comment