हापुड़ (शिखर समाचार) जनपद में बन रही नई पुलिस लाइन का सोमवार को नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की गति और उसमें उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। उन्होंने कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
अजय चौहान ने कसी कार्यदक्षता की कमान
अजय चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा कर पुलिस विभाग को सौंपना होगा, ताकि नवनिर्मित पुलिस लाइन का उपयोग शीघ्र शुरू हो सके। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर पुलिस विभाग से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट ली।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम के निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ganpati-idol-immersion-conducted/
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत संबंधित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी को निर्देश दिया गया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए और समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए, ताकि जनपद को आधुनिक सुविधाओं से युक्त पुलिस लाइन समय पर मिल सके।