हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। जिले एक बार फिर अपराध और कानून के बीच आमना-सामना हुआ जब सिंभावली थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस की एक टीम का सामना 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश से हो गया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह खुद गोली लगने से घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल हालत में गिरफ्तार किया गया आरोपी गुल्लू उर्फ आस मोहम्मद
घायल हालत में गिरफ्तार किया गया आरोपी गुल्लू उर्फ आस मोहम्मद पुत्र आसू, ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना, हापुड़ का रहने वाला है। बदमाश की गिरफ्तारी उस समय हुई जब थाना प्रभारी सुमित तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम बड़्ढा नहर पुल से नयाबांस रेगुलेटर नहर पुल की ओर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने पर उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस की गोली उसकी टांग में जा लगी और उसे काबू कर लिया गया।
मौके से बाइक, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया
Also read: https://rashtriyashikhar.com/crowd-of-teachers-gathered-at-the-bsa-office/
पुलिस ने मौके से बाइक, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया है। गुल्लू के खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के कई थानों में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी धौलाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर गैंगस्टर एक्ट में पहले से 10 हजार का इनाम घोषित था, जिसे बाद में बढ़ाकर 20 हजार कर दिया गया था। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है।