पुलिस कमिश्नर ने किया थाना सिहानी गेट में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र का निरिक्षण

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police Commissioner Inspects Mission Shakti Center Established at Sihani Gate Police Station IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। मिशन शक्ति के फेस 5 को परवान चढ़ाने के लिए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ खुद आगे से लीड करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा रहे है। थाना सिहानी गेट परिसर में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र का रविवार को उन्होंने निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को नजदीक से परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाएं और केंद्र पर पुलिस की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसी कड़ी में थाना सिहानी गेट क्षेत्र परिसर में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पुलिस कमिश्नर पहुंचे।

महिला सुरक्षा को लेकर कड़ा संकल्प: नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, हर शिकायत का हो तुरंत निस्तारण

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/rwa-elections-were-held-in-ghaziabad-in-the-presence-of-police-136039269.html

वहां पहुंचते ही उन्होंने केंद्र पर होने वाली एक-एक व्यवस्था का अवलोकन करना शुरू किया। सभी व्यवस्थाओं को नजदीक से परखने के बाद उन्होंने मौके पर मौजूद एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय, थाना अध्यक्ष सिहानी गेट सचिन कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि महिला शिकायतकर्ता के प्रति संवेदनशीलता और समस्या का निस्तारण करने के लिए तत्परता होनी चाहिए। गुणवत्ता के साथ महिला शिकायतकर्ताओं की समस्या का निस्तारण किया जाए। इसके अलावा एंटी रोमियो स्क्वायड का संचालन लगातार किया जाए, जिससे मंचलो पर अंकुश लगाया जा सके। महिला बीट योजना का क्रियान्वयन लगातार क्षेत्र में हो और उसकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाए। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर जनता व महिलाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने मौके पर भी यह साफ संदेश दिया कि अगर किसी ने इन कार्यों में लापरवाही दिखाई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment