संगठित महिला गिरोह की सरगर्मी पर पुलिस का शिकंजा, आरोपी गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police clamped down on the activity of organized women's gang, accused arrested IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़ (शिखर समाचार) थाना हापुड़ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है, जो लंबे समय से संगठित अपराधों में संलिप्त होकर फरार चल रही थी। गिरफ्तार महिला रजनी, मोहल्ला सुभाष नगर, हापुड़ देहात की निवासी है। पुलिस अभी उसके बाकी सहयोगियों की खोज में जुटी हुई है।

संगठित अपराध की मास्टरमाइंड रजनी का पर्दाफाश: समाज में फैला रही थी आतंक

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/workers-of-hindu-organizations-surrounded-the-police-station-in-ghaziabad-136841418.html

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि रजनी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह का निर्माण किया था। इस गिरोह के माध्यम से वह समाज में भय और आतंक फैला रही थी और अवैध तरीके से धनार्जन कर रही थी। पुलिस के अनुसार रजनी और उसके साथी मारपीट, धोखाधड़ी और अन्य जघन्य अपराधों में संलग्न रहते थे।

मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने रजनी को धर-दबोचा। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी का गिरोह सामाजिक, भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए लगातार अपराध करता रहा, जिससे आम जनता में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा होता रहा। गिरफ्तारी के बाद रजनी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य सहयोगियों की तलाश में छापामारी कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment