25 हजार के ईनामी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Police Arrested a Criminal with a ₹25,000 Reward in an Encounter IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना भोजपुर पुलिस में मुठभेड़ में लूट की घटना कारित करने वाले 25 हजार रूपये के ईनामी देवेन्द्र पुत्र रामबीर निवासी ग्राम शाहपुर कोटरा थाना पाली मुकिमपुर जनपद अलीगढ उम्र 32 वर्ष को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। देवेन्द्र को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर 1 अवैध तमन्चा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूट से सम्बन्धित 6500 रूपये नगद व 1 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की।

मोडीनगर में ड्रामाई मुठभेड़: फरार अभियुक्त ने पुलिस पर फायर किया, पैर में गोली लगने से घायल गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/relief-today-after-2-days-of-heavy-rain-in-ghaziabad-135836702.html

अमित सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर ने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन अपराध की रोकथाम हेतु पलौता फजलगढ चौराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार व्यक्ति पलौता की ओर से आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर चौराहे से मडैया की तरफ मोटरसाइकिल से तेजी से भागने लगा, जिसका पुलिस ने पीछा किया गया तो बारिश का मौसम व रास्ते में फिसलन होने के कारण चौराहे से मडैया की तरफ जाने वाली सडक पर कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल लेकर फिसल कर गिर गया। पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया, जिसमें गोली चलाने वाले अभियुक्त के पैर मे गोली लगी और वह घायल होकर नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना भोजपुर में एक लूट का अभियोग पंजीकृत है तथा सीसीटीएनएस रिकार्ड में अभियुक्त पर करीब 2 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। पकड़े गए अभियुक्त का अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment