गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना लोनी पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपी एक बंद मकान में संगठित रूप से अवैध जुआ खेल रहे थे। छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने 52 ताश के पत्ते और 3 लाख 52 हजार 60 रुपये नगद बरामद किए। इसमें 51 हजार 740 रुपये माल फड़ से जबकि 3 लाख 320 रुपये अभियुक्तों की जमा तलाशी से पुलिस ने पकड़े। गिरफ्तार अभियुक्तों में फैजान, रवि कुमार, शाहआलम, दानिश, वाजिद, शमीम, दानिश द्वितीय, आसिफ, प्रवींद्र, आरिफ, शफीक और इमरान शामिल है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बंद मकान के अंदर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए की नगदी भी बरामद की है। सभी आरोपी थाना लोनी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। सभी के खिलाफ थाना लोनी में धारा 112 बीएनएस और 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
