Muradnagar में Police और बदमाशों की आमने-सामने भिड़ंत, बाबरिया गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे गए, दो घायल

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Police and Criminals Clash in Muradnagar

मुरादनगर (शिखर समाचार)। शनिवार रात मुरादनगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गश्त कर रही पुलिस टीम की नजर तीन संदिग्ध युवकों पर पड़ी और पूछताछ की कोशिश में मामला मुठभेड़ में तब्दील हो गया। गोलीबारी के इस घटनाक्रम में पुलिस ने कुख्यात बाबरिया गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से दो को पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे को भागने के दौरान धर दबोचा गया।

मुरादनगर में पुलिस और बदमाशों की भयंकर मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi/many-special-trains-will-run-for-kanwar-fair-ashram-news-c-340-1-del1011-97383-2025-07-13

थाना मुरादनगर Police की टीम काकड़ा पुलिया से हुसैनपुर मार्ग की ओर रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। Police द्वारा रोके जाने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागा, लेकिन पुलिस ने थोड़ी दूर पीछा कर उसे भी काबू में ले लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विक्रम और अजय निवासी भरतपुर राजस्थान और वीर सिंह निवासी लोनी गाजियाबाद के रूप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कुछ कारतूस, एक चाकू और चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।

बाबरिया गैंग के सक्रिय सदस्य, मुरादनगर के कई गांवों में चोरी की वारदातें स्वीकार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-gets-strict-on-green-cover/

पुलिस अधिकारियों के अनुसार तीनों बदमाश बाबरिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और इन्होंने पूछताछ में मुरादनगर क्षेत्र के कई गांवों जैसे रेवड़ा, सुराना, डिडौली, ढिंढार के साथ-साथ खेकड़ा और मसूरी में भी चोरी की कई वारदातें स्वीकार की हैं। ये लोग दिन में खेतों के पास स्थित घरों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे।

पकड़े गए अपराधियों ने खुलासा किया कि उनके गिरोह में संजय, मोदी, बिंदर, अमरीश और धर्मेंद्र उर्फ टिड्डी नामक अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस टीम इनकी तलाश में दबिश दे रही है। मुरादनगर पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment