मेरठ (शिखर समाचार) त्योहारी सीजन के मद्देनजर मेरठ पुलिस परिक्षेत्र ने अवैध पटाखों के भंडारण और कारोबार के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस कार्रवाई में रेंज की विभिन्न पुलिस टीमों ने अब तक 37 मुकदमे दर्ज कर 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। करोड़ों रुपये की अवैध विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है।
सख्त निगरानी और तैयारियाँ
पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। उन्होंने जनता से अपील की कि अग्नि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए केवल अधिकृत और आबादी से दूर स्थित दुकानों से ही पटाखे खरीदें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 या 101 हेल्पलाइन पर संपर्क करें।
इस अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें विस्फोटक नियमावली-2008 के प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। आबादी वाले इलाकों में किसी भी तरह के विस्फोटकों के भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पटाखा दुकानों के लिए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों का ही उपयोग किया जाएगा। अवैध भंडारण की जानकारी मिलने पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की मदद ली जाएगी साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे स्थानों पर विशेष चौकसी अभियान चलाया जाएगा।
अग्नि सुरक्षा की तैयारियाँ
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/criminal-fell-down-after-being-shot-in-noida/
अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। अग्निशमन विभाग की गाड़ियाँ हर समय तैयार रहेंगी। त्योहारों के दौरान शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे। स्थानीय अस्पतालों के बर्न वार्ड में भी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।
पुलिस प्रमुख नैथानी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी थाना क्षेत्र में आबादी वाले इलाके में अवैध विस्फोटक पाए गए या कोई गंभीर घटना घटी, तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।