कवि दुष्यंत कुमार सभागार जनता को समर्पित, नजीबाबाद तहसील परिसर में नई प्रशासनिक सुविधा का शुभारंभ

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Poet Dushyant Kumar Auditorium dedicated to the public, inauguration of new administrative facility in Najibabad Tehsil complex IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

बिजनौर (शिखर समाचार) तहसील नजीबाबाद परिसर में निर्मित कवि दुष्यंत कुमार सभागार का लोकार्पण जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। लोकार्पण के उपरांत जिलाधिकारी ने सभागार भवन का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को इसके सुव्यवस्थित उपयोग तथा नियमित देखरेख के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सभागार प्रशासनिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में कार्य करेगा और विभिन्न स्तर की बैठकों के आयोजन में सहूलियत प्रदान करेगा।

नया सभागार बनेगा प्रशासनिक सशक्तिकरण का केंद्र, निर्णय प्रक्रिया होगी और अधिक प्रभावी

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-neighbor-s-grudge-family-s-car-vandalized-multiple-times-in-ghaziabad-201767624868555.html

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नव निर्मित सभागार में प्रशासनिक बैठकों, विभागीय समन्वय चर्चाओं और समीक्षा कार्यक्रमों के आयोजन से कार्यप्रणाली में गति आएगी। सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन निर्णय प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुख बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ढांचागत विकास से सरकारी कार्यों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार संभव है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने सभागार के निर्माण को क्षेत्रीय प्रशासन के लिए उपयोगी बताते हुए इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

Share This Article
Leave a comment