गाजियाबाद (शिखर समाचार)। महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूपीनेडा, विद्युत विभाग और पंजीकृत वैन्डर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसके सिंह ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 तक जनपद में 15,670 घरेलू सोलर पावर प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभी तक योजना के अंतर्गत 8,756 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3,276 प्लांट लगाए जा चुके हैं। शेष 5,480 कनेक्शन लगाए जाने हेतु 68 वैन्डर्स को कार्य सौंपा गया है। डीएम ने शेष आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए और योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
जन सहयोग और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त माध्यम बनी सौर ऊर्जा योजना
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authoritys-initiative/
डीएम ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सिर्फ उपभोक्ता के बिजली बिलों में कटौती का माध्यम नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम भी है। योजना के अंतर्गत यदि उपभोक्ता द्वारा सोलर सिस्टम से खपत से अधिक बिजली उत्पन्न होती है, तो विद्युत विभाग उसे निर्धारित दरों पर भुगतान करता है। यह योजना जन कल्याण के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी कारगर सिद्ध हो रही है।
वैन्डर्स को निर्देश, विभागीय समन्वय से होगी योजना की सफलता सुनिश्चित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/indira-singh-reaches-outmonsoon-troubles/
बैठक के दौरान कुछ वैन्डर्स ने विद्युत विभाग और बैंकों द्वारा सहयोग न मिलने की शिकायत की। इस पर डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वे योजना के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वैन्डर्स से केवल योजना से संबंधित दस्तावेज ही मांगे जाएं, अनावश्यक कागज़ात की मांग न की जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक और बैठक की जाएगी, जिसमें योजना से संबंधित सभी विभागों को शामिल किया जाएगा ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके
