वाराणसी (शिखर समाचार)
वाराणसी की पावन धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक साथ विकास, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का बिगुल बजा दिया। उन्होंने करीब 2,200 करोड़ रुपये की 200 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए कहा कि काशी अब सिर्फ आध्यात्मिक केंद्र नहीं, देश के विकास का ध्रुव बन चुका है। इसी मंच से प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए।
प्रधानमंत्री का किसानों के लिए 24,000 करोड़ की योजना का ऐलान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि किसानों की आमदनी बढ़े, खेती की लागत घटे और हर खेत तक पानी पहुंचे। उन्होंने एलान किया कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की गई है, जिससे कम उत्पादन वाले जिलों में सीधा फायदा मिलेगा।
इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए साफ-साफ कहा,
जो भारत पर हमला करेगा, वो चाहे पाताल में छिपा हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। अब भारत घर में घुसकर मारता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटियों के सिंदूर का बदला महादेव की कृपा से पूरा हुआ और यह नया भारत आतंकवाद के सामने सिर नहीं झुकाता।
प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण शुरू करने की घोषणा और किसानों को 3.90 लाख करोड़ रुपये
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/major-action-by-the-authority-in-indirapuram/
पीएम मोदी ने बताया कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण अब लखनऊ में शुरू हो रहा है और आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की रक्षा उत्पादन क्षमता का केंद्र बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग देश की सैन्य सफलता से परेशान हैं, वे राजनीति नहीं, राष्ट्रीय भावना को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपये बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। अकेले उत्तर प्रदेश के किसानों को 90,000 करोड़ रुपये मिले हैं।
काशी में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की सौगात, जनधन खाताधारकों के लिए KYC अपडेट अभियान पर विशेष जोर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/farmers-rejoiced-with-the-prime-minister-gift/
काशी में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, बिजली, जल और खेल से जुड़ी सैकड़ों परियोजनाओं की भी सौगात दी गई। इसमें 53 स्कूलों का जीर्णोद्धार, मुंशी प्रेमचंद स्मारक का नवीनीकरण, डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ, शहर-गांव की नई सड़कें, और रिवर फ्रंट सौंदर्यीकरण जैसे काम शामिल हैं।
जनधन खाताधारकों के लिए चल रहे KYC अपडेट अभियान पर भी उन्होंने जोर दिया और सुरक्षा बीमा, जीवन बीमा और पेंशन योजना से जुड़ने की अपील की।

अंत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भर बनाओ का संकल्प लेने की अपील की और कहा कि अब हर नया सामान जो घर में आए, वह भारत का हो, भारत में बना हो यही असली देश सेवा है। काशी से प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह नया भारत भोलेनाथ को पूजता है और ज़रूरत पड़ने पर काल भी बनता है।