प्रधानमंत्री मोदी ने गौतमबुद्धनगर से दी आत्मनिर्भर भारत की नई पुकार

Rashtriya Shikhar
6 Min Read
Prime Minister Modi issued a new call for "Atmanirbhar Bharat" (Self-Reliant India) from Gautam Buddh Nagar IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट से देशवासियों को आत्मनिर्भरता का नया संदेश दिया। अवसर था यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का उद्घाटन, जहां प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

आत्मनिर्भर भारत: हर उत्पाद अब होगा ‘मेड इन इंडिया

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/mba-student-becomes-sho-in-ghaziabad-136010259.html

प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते वैश्विक हालात में किसी भी देश के लिए दूसरों पर निर्भर रहना खतरनाक हो सकता है, इसलिए भारत ने आत्मनिर्भरता को अपना मंत्र बनाया है। हर वह उत्पाद जिसे हम खुद बना सकते हैं, अब हमें भारत में ही तैयार करना होगा। चिप से लेकर शिप तक सबकुछ मेड इन इंडिया होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने कारोबार को सरल बनाने के लिए अब तक 40 हजार से ज्यादा अनुपालन खत्म कर दिए हैं और कई नियमों को अपराध की श्रेणी से बाहर निकाला गया है। उनका कहना था कि उद्यमियों को अब केवल उत्पादन ही नहीं, बल्कि गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देना होगा ताकि ‘गर्व से कहो, यह स्वदेशी है’ की भावना और मजबूत हो।

उन्होंने शोध और नवाचार को भविष्य की अनिवार्य जरूरत बताते हुए कहा कि सरकार निजी निवेशकों को भी रिसर्च में आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। स्वदेशी रिसर्च और डिजाइन से ही हम आत्मनिर्भर भारत का सशक्त इकोसिस्टम बना पाएंगे।

यूपी बना औद्योगिक क्रांति का केंद्र

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/shakti-on-wheels-armed-female-police-officer/

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश को निवेश की असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बताते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में यहां कनेक्टिविटी क्रांति आई है। आज यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों वाला राज्य है। यह दो बड़े डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का केंद्र भी है।

मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने भारत को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। देश में बनने वाले मोबाइल फोनों का लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा यहीं तैयार होता है। अब प्रदेश सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का भी केंद्र बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि निकट भविष्य में यहां सेमीकंडक्टर फैसिलिटी पर काम शुरू होने वाला है।

रक्षा उत्पादन में भी यूपी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल और ए.के.-203 राइफल जैसी परियोजनाओं पर काम हो रहा है। मोदी ने कहा कि आने वाले समय में यहां ऐसा इकोसिस्टम तैयार होगा, जहां हर पुर्जे पर मेड इन इंडिया की छाप होगी।

जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को मजबूती

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-will-inaugurate-the-up-international/

प्रधानमंत्री ने जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि नए बदलावों से टैक्स का बोझ घटा है और आम नागरिकों की बचत बढ़ी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2014 से पहले एक लाख रुपये की खरीद पर 25 हजार रुपये तक टैक्स देना पड़ता था, जो अब घटकर पांच से छह हजार रुपये तक रह गया है। किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 40 हजार रुपये तक की बचत हो रही है।

सरकार का दावा है कि टैक्स में कमी से महंगाई पर काबू पाया गया है और 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने से लोगों की आमदनी में वास्तविक इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज गर्व से जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो अन्त्योदय को राष्ट्रोदय में बदलने का अवसर है। इस बार 80 देशों के 550 से अधिक खरीदार और प्रदेश के सभी 75 जिलों से 2,250 से ज्यादा प्रदर्शक इस शो में शामिल हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया यूपी को ‘ब्रांड भारत’ का चेहरा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/deep-discussion-on-modi-era-and-amrit-kaal/

योगी ने कहा कि राज्य ने पारंपरिक उद्यमों को नई ऊर्जा दी है। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना से जुड़े उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच चुके हैं। ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं से लाखों कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण व उपकरण दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक धरातल पर उतर चुके हैं। नवंबर 2025 में पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यूपी आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण का ग्लोबल हब बन रहा है। बेहतर कानून-व्यवस्था, सड़क, वायु और जल कनेक्टिविटी के चलते राज्य निवेश का आकर्षक गंतव्य बन चुका है।

WhatsApp Image 2025 09 25 at 8.23.07 PM

कार्यक्रम में केंद्रीय और राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे। ट्रेड शो में जीआई टैग उत्पादों, स्टार्टअप्स, एमएसएमई और महिला उद्यमियों की भागीदारी ने यूपी को ‘ब्रांड भारत’ के नए स्वरूप में प्रस्तुत किया।

Share This Article
Leave a comment