Prime Minister Narendra Modi Expressed Grief Over Sambhal Accident, प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने का एलान

राष्ट्रीय शिखर
2 Min Read

नई दिल्ली (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में हाल ही में हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने कई जिंदगियां छीन लीं और अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद घटना पर Prime Minister Narendra Modi ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Prime Minister कार्यालय की ओर से शनिवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा संदेशhttps://www.thehindu.com/news/national/pm-modi-arrives-in-argentina-on-two-day-visit/article69775387.ece

Prime Minister कार्यालय की ओर से शनिवार सुबह एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि संभल में हुई दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद है। जो लोग इस हादसे में अपनों को खो बैठे हैं, उनके प्रति संवेदना है और जो घायल हैं, वे जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी प्रार्थना है।

दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा https://rashtriyashikhar.com/municipal-commissioner-angry-over-cleanliness/

Prime Minister ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की यह पहल हादसे से प्रभावित लोगों के प्रति उसके मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है।

एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है और ऐसे समय में Prime Minister की ओर से राहत की घोषणा प्रभावितों के लिए थोड़ी राहत जरूर लेकर आई है। प्रशासनिक स्तर पर भी घायलों के उपचार और राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment