06-07 सितंबर को जिले में 40 केंद्रों पर होगी PET परीक्षा, डीएम मेधा रूपम ने अधिकारियों संग की मैराथन बैठक

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
PET exams will be held at 40 centers in the district on September 6-7; DM Medha Rupam held a marathon meeting with officials IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी ताक़त झोंक दी है। आगामी 06 और 07 सितंबर को जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा एक साथ कराई जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को आईआईएमटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक ऑफिसर और केंद्र व्यवस्थापकों को लेकर लंबी बैठक की और हर बिंदु पर बारीकी से चर्चा की।

डीएम ने परीक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-heavy-rain-causes-flood-like-conditions-in-ghaziabad-201756827469495.html

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। अधिकारीगण अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें और मानकों के अनुसार केंद्रों की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया या उसकी लापरवाही सामने आई तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध हों, विशेषकर सीसीटीवी कैमरे सही तरीके से काम करते रहें। जिन केंद्रों पर किसी सुविधा की कमी पाई जाए, वहां तुरंत सुधार कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की गहन चेकिंग हो, ताकि कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य उपकरण लेकर अंदर न जा सके।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा गाइडलाइन समझाई

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025/

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का विस्तार से विवरण दिया और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को जिम्मेदारियों के निर्वहन का प्रशिक्षण प्रदान किया। डीएम ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे समय से अपने केंद्रों का भ्रमण कर लें और परीक्षा शुरू होने से पहले हर सुविधा का परीक्षण कर लें।

इस अहम बैठक में डीसीपी प्रवीन रंजन सिंह, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश समेत पुलिस और प्रशासनिक अमले के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का दावा है कि तय तारीखों पर परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ संपन्न कराई जाएगी।

Share This Article
Leave a comment