मेरठ रेंज में PET परीक्षा-2025: सुरक्षा चाक-चौबंद, अफसरों ने संभाली कमान, डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों का होगा भविष्य तय

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
PET Exam 2025 in Meerut Range: Security Tightened IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार) प्रदेश की सबसे बड़ी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET-2025) को लेकर शनिवार सुबह से ही मेरठ रेंज का माहौल पूरी तरह परीक्षा रंग में रंगा दिखाई दिया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से दो दिन 06 और 07 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासनिक व पुलिस मशीनरी पूरी तरह सक्रिय मोड में नजर आई। पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पुलिस अधीक्षक नगर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेरठ शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों आर.जी. कॉलेज, दीवान पब्लिक स्कूल और सोफिया गर्ल्स स्कूल सहित कई स्थानों पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा केंद्रों में कड़ा अनुशासन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/patch-work-will-be-done-on-the-corporation-roads-for-9-crores-135855849.html

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर हर हाल में अनुशासन बनाए रखा जाए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अफसरों और पुलिसकर्मियों से कहा कि किसी भी स्थिति में परीक्षा प्रक्रिया में बाधा न आने पाए। बाहरी तत्वों की सेंध रोकने, नकल माफिया पर नकेल कसने और अभ्यर्थियों को सुरक्षित व निष्पक्ष वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सख्त निगरानी रखने के आदेश जारी किए गए। डीआईजी ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी और निगरानी व्यवस्था मौजूद रहे।

परीक्षा का दायरा और आंकड़े
मेरठ रेंज के तीन जिलों मेरठ, बुलंदशहर और हापुड़ में इस बार कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें अकेले मेरठ जिले में 66, बुलंदशहर में 25 और हापुड़ में 15 केंद्र शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर दो दिनों में कुल 1,71,360 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाने पहुंचेंगे। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के सुचारू प्रवेश-निर्गम और यातायात संचालन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को भी विशेष ड्यूटी पर लगाया गया है।

परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-administration-arranging/

पुलिस और प्रशासन ने तय किया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को केंद्र के आसपास अनावश्यक रुकने नहीं दिया जाएगा। अभिभावकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे परीक्षा परिसर से दूर रहें ताकि अव्यवस्था न फैले। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, उड़नदस्ते और सतत निरीक्षण दल तैनात किए गए हैं।

परीक्षा को लेकर पुलिस लाइन से लेकर थाना स्तर तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। हर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, ताकि परीक्षार्थिनी छात्राओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

उम्मीद और संकल्प के बीच परीक्षा की पवित्रता बनी रहेगी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/meerut-division-shines-again-tops-igrs/

सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी। युवा चेहरे उम्मीद और घबराहट दोनों भावों के साथ दिखाई दिए। कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह परीक्षा उनके भविष्य की दिशा तय करने वाली है और प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पारदर्शिता और निष्पक्षता हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे निश्चिंत होकर परीक्षा दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। दो दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के दौरान मेरठ रेंज पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगा और हर कदम पर अधिकारी खुद निगरानी करते नजर आएंगे।

Share This Article
Leave a comment