जनपद में 40 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई PET-2025, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने संभाली व्यवस्थाओं की कमान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
PET-2025 Successfully Conducted at 40 Examination Centers in the District IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 रविवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर पूरी शांति, सुचिता और सख्त निगरानी के बीच सम्पन्न हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क दिखा और जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी का कड़ा निरीक्षण: राजकीय महाविद्यालय की व्यवस्थाओं में खामियां दूर करने के आदेश

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-police-recover-265-stolen-lost-mobiles-return-to-owners-24039074.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

जिलाधिकारी सुबह सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचीं और वहाँ की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए की गई तैयारियों, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छता, बैठने की सुविधा और सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से पड़ताल की। परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली से लेकर प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा बलों की तैनाती तक हर पहलू को उन्होंने स्वयं परखा। इस दौरान कॉलेज पार्किंग में टूटे हुए टीन शेड को ठीक कराने के निर्देश भी मौके पर ही दिए।

जिले में सुबह और दोपहर, दोनों पालियों में हजारों अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे। आंकड़ों के मुताबिक, प्रथम पाली में पंजीकृत 17,592 परीक्षार्थियों में से 12,890 ने परीक्षा दी जबकि 4,702 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भी उतनी ही संख्या में पंजीकरण हुआ था, जिसमें से 13008 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और 4584 अनुपस्थित पाए गए।

परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू: प्रशासन के कड़े इंतज़ामों का मिला सकारात्मक परिणाम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ramlila-preparations-with-bhoomi-pujan/

प्रशासन का दावा है कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही। किसी भी परीक्षा केंद्र से गड़बड़ी या अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। जिला प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा और सुविधा से जुड़े सभी इंतज़ाम पुख्ता कर लिए थे, जिसका नतीजा यह रहा कि परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सकी।

अभ्यर्थियों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न कराया गया है और भविष्य में भी इस प्रकार की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment