गौतमबुद्धनगर में PET-2025 का आगाज़, 40 परीक्षा केंद्रों पर शांति और कड़ी निगरानी के बीच हुई परीक्षा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
PET-2025 Begins in Gautam Buddha Nagar; Exam Conducted with Calm and Strict Supervision at 40 Centers IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बहुप्रतीक्षित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 का पहला दिन शनिवार को जनपद के 40 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल और चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित कीं।

परीक्षा केंद्रों पर उमड़ा उत्साह: दो पालियों में हजारों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/patch-work-will-be-done-on-the-corporation-roads-for-9-crores-135855849.html

सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की आवाजाही शुरू हो गई थी। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में पहली पाली में 17,592 में से 12,492 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 5,100 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 17,592 में से 12,808 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 4,784 अनुपस्थित रहे।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित बालक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, प्रवेश निकास द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और स्वच्छता की स्थिति को बारीकी से परखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि तक सतत निगरानी रखी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

डीएम का जोरदार संदेश: परीक्षा केंद्रों पर सुनिश्चित होगी पारदर्शिता और सुरक्षा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/awareness-program-on-womens-safety/

डीएम ने स्पष्ट किया कि परीक्षा देने आए युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को केंद्र पर पारदर्शी और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाना ही परीक्षा की सफलता की असली कसौटी है।

पहले दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने संतोष जताया और विश्वास व्यक्त किया कि आगामी पालियों में भी परीक्षा इसी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और कड़ी चेकिंग से व्यवस्था और भी सुदृढ़ नज़र आई।

Share This Article
Leave a comment