गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले एक अभियुक्त अमन को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने अमन की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, स्नैचिंग किया हुआ 1 मोबाइल फोन और चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की।
साहिबाबाद में लुट और स्नैचिंग की रोकथाम के दौरान पुलिस पर फायरिंग, एक अभियुक्त घायल
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस टीम लुट व स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु सिटी फॉरेस्ट से नाग द्वार चौराहे की तरफ आने वाले मार्ग पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मोटर साइकिल पर सवार आ रहे दो संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया परंतु पुलिस टीम के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति ने पुलिस टीम द्वारा अपने आप को घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया।
पुलिस ने घायल अभियुक्त अमन को किया गिरफ्तार, दूसरा अभियुक्त फरार
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-takes-strict-action-against-builders/
उन्होंने बताया कि दूसरा अभियुक्त मौका देखकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से एक अभियुक्त अमन को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अमन के खिलाफ आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुध नगर में दर्ज है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद मोटर साइकिल को दिल्ली से चोरी किया था। इसी चोरी की मोटर साइकिल से उसने और उसके दोस्त शिवम निवासी दिल्ली के साथ मोबाइल फोन स्नैचिंग करता था। चोरी के मोबाइल को राह चलते अनजान व्यक्तियों को बेच देते था। दोनों अभियुक्तों ने पिछले कुछ समय में कई सारे व्यक्तियों से मोबाइल फोन छीनने की घटना को अंजाम दिया है।