पासपोर्ट मोबाइल वैन ने बदली तस्वीर, गाजियाबाद में नागरिकों को मिली घर के पास ही सेवाएं

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Passport Mobile Van Changed the Picture IMAGE CREDIT TO PASSPORT OFFICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार) अब पासपोर्ट के लिए लंबी लाइनों और लगातार कार्यालयों के चक्कर काटने की परेशानी धीरे-धीरे इतिहास बनने जा रही है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद ने नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू की है, जिसने लोगों की झोली में सीधे सुविधा डाल दी है। यह मोबाइल वैन दरअसल एक मिनी पासपोर्ट ऑफिस की तरह काम करती है, जिसमें फोटो खींचने से लेकर बायोमेट्रिक, दस्तावेज जमा करने और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने तक की सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आवेदक को इन औपचारिकताओं के लिए कार्यालय में अलग से नहीं जाना पड़ता।

पासपोर्ट सेवाओं की मोबाइल वैन पहुंची BEL गाजियाबाद, सैकड़ों ने उठाया लाभ

ALSO READ:https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-delhi-municipal-corporation-officials-convicted-in-bribery-case-new-delhi-city-news-24044915.html

बीते 9 से 11 सितम्बर तक यह विशेष मोबाइल वैन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) गाजियाबाद परिसर में खड़ी रही, जहाँ सैकड़ों लोग पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे। कैंप का उद्घाटन 9 सितम्बर को BEL गाजियाबाद के महाप्रबंधक (DCCS) जितेन्द्र सिंह और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अनुज स्वरूप ने संयुक्त रूप से किया।

पासपोर्ट सेवा आपके द्वार: BEL गाजियाबाद में मिली पहल को नई उड़ान

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/madhuban-bapudham-police-arrest-one-robber/

अनुज स्वरूप ने जानकारी दी कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत यह पहल शुरू की गई है, जिसका मकसद आम नागरिक तक पासपोर्ट सेवाओं को आसान, तेज और पारदर्शी तरीके से पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि सरकार की यह योजना सेवाएं आपके द्वार के संकल्प को हकीकत में बदल रही है। साथ ही उन्होंने BEL प्रबंधन को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना इस तरह का आयोजन संभव नहीं होता।

पासपोर्ट कैम्प में उमड़ी भीड़, 100+ आवेदकों ने कहा—सेवा अब सच में द्वार पर

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/madhuban-bapudham-police-arrest-one-robber/

तीन दिनों तक चले इस विशेष पासपोर्ट कैम्प में 100 से अधिक लोगों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई और इस पहल को सराहनीय बताया। लाभार्थियों का कहना था कि अब पासपोर्ट सेवाएं सचमुच उनके पास चलकर आई हैं, जिससे समय और ऊर्जा दोनों की बचत हो रही है। नागरिकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया यह साबित करती है कि सरकार की यह कोशिश न केवल सुविधाजनक है बल्कि पारदर्शी व्यवस्था की दिशा में बड़ा कदम भी है।

Share This Article
Leave a comment