नई दिल्ली (शिखर समाचार)। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में एक वर्ष पूर्व प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए अतुल राघव ने इस बार उसी राष्ट्रीय मंच पर अतिथि एवं पाथब्रेकर्स के रूप में वापसी की। उन्हें युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के लिए आमंत्रित किया गया। यह कार्यक्रम 9 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती, अर्थात राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं को नेतृत्व, शासन और दीर्घकालिक राष्ट्र निर्माण से जुड़े विमर्श में सहभागी बनाना है, ताकि विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में युवाओं की भूमिका को संस्थागत रूप दिया जा सके। अतुल राघव ने वर्ष 2025 में इसी कार्यक्रम में प्रतिभागी (कंटेस्टेंट) के रूप में भाग लिया था, जहां उन्होंने युवा विमर्श प्रक्रिया के अंतर्गत अपने विचार प्रस्तुत किए थे। बीते एक वर्ष में खेल, युवा नेतृत्व और नीतिगत सहभागिता के क्षेत्र में उनके निरंतर कार्य के आधार पर उन्हें पाथब्रेकर्स श्रेणी में चयनित किया गया। यह श्रेणी उन युवाओं को मान्यता देती है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थायी प्रभाव और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया हो। एक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी के रूप में अतुल राघव खेल से जुड़े विभिन्न स्तरों पर सक्रिय रहे हैं। इसके साथ ही वह गाजियाबाद नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, जहां उन्होंने खेल, फिटनेस और युवाओं की भागीदारी से जुड़े अभियानों में भूमिका निभाई। इस दायित्व के तहत उनका कार्य सार्वजनिक जागरूकता, युवा सहभागिता और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा। शैक्षणिक रूप से अतुल राघव की पृष्ठभूमि लोक प्रशासन तथा खेल से संबंधित अध्ययन में रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने खेल प्रशासन और खेल मनोविज्ञान जैसे क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण एवं प्रमाणन प्राप्त किया है। उनका कार्यक्षेत्र खेल, शासन और युवा नीति के आपसी संबंधों पर केंद्रित है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में देशभर से युवा नेतृत्वकर्ता, विषय विशेषज्ञ और नीति-निर्माता शामिल हुए।
